Khesari Lal Yadav की एक्ट्रेस Sahar Afsha ने शेयर की कुछ खास बाते

2020-05-30 4

"भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना ३' से अपना कदम रखने वाली एक्ट्रेस सहर अफ्शा ने कोरोनावायरस से जुडी खास बाते अपने फैंस के साथ शेयर की है.फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना ३' में खेसारी लाल यादव के अपोजिट नजर आ चुकी एक्ट्रेस सहर अफ्शा कई और भोजपुरी फिल्मो भी कर रही है.पवन सिंह के साथ फिल्म 'घातक' में भी सहर नजर आएंगी.
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना कदम रखने से पहले सहर अफ्शा साउथ की कई फिल्मे कर चुकी है और साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस है.सहर अफ्शा अब भोजपुरी फैंस की भी चहेती बन गई है.
"