शाजापुर मक्सी में दैनिक भास्कर पेपर का बहिष्कार

2020-05-30 1

आज मक्सी में दैनिक भास्कर का बहिष्कार किया गया उसको जलाया गया है। उस में बहुजन समाज को असमाजिक तत्व लिखा गया और अभद्र टिप्पणियां की गई। भीम आर्मी द्वारा और राष्ट्रीय दल एक्शन कमेटी के द्वारा आज पेपर का बहिष्कार किया गया। बहुजन समाज से निवेदन है कि अधिक से अधिक इस दैनिक भास्कर का बहिष्कार करें। निवेदन करता- धर्मेंद्र सिंह चौहान, कांतिलाल जी बलिया, जीवन सिंह मकवाना, सुभाष सिंह जी और रामेश्वर जी उपस्थिति थे।

Videos similaires