आसमान में उड़ता एक नया ख़तरा Locust Swarm आ गया है। दिल्ली सहित 16 राज्यों में टिड्डी दल Tiddi Dal Attack को ले कर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विमानों की उड़ान के लिए भी यह टिड्डी हमला Tiddi Attack बन गया है मुसीबत। एक ओर जहां कोरोना Corona से कमाई का संकट पैदा हो रहा है, ये हमारे खाने-पीने की चीजों की कमी और महंगाई तो नहीं लाने वाले? देखिए ‘पत्रिका’ के खास शो ‘सॉलिड बात विद मुकेश केजरीवाल’ का एपिसोड-15