इसी साल के आखिर में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है, वहीं आईपीएल को लेकर भी अभी तक पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस बीच आस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली सीरीज का कार्यक्रम जरूर तय कर दिया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का शेड्यूल भले जारी कर दिया हो, लेकिन यह अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव की पूरी संभावना है. क्या कुछ शेड्यूल जारी किया गया है, लेकिन इसमें बदलाव क्यों हो सकता है.