टिड्डी दल ने बढ़ाई पायलटों की टेंशन

2020-05-30 172


विमानों के उड़ान भरने, लैंड करने में परेशानी
डीजीसीए ने जारी किए निर्देश
टिड्डियों के बीच उड़ान नहीं भरने के निर्देश

पाक से आए टिड्डी दल ने अब तक तो किसानों को परेशान कर रखा था लेकिन अब वह फ्लाइट्स के लिए भी परेशानी बन गई हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के डर की वजह से फ्लाइट सर्विस इतने लंबे वक्त तक बंद रहीं। अब घरेलू फ्लाइट्स शुरू हुई हैं तो इस पर टिड्डियों का खतरा मंडरा रहा है। खाड़ी देशों से होते हुए पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुंचे टिड्डियों के दल फ्लाइट सर्विस के लिए परेशानी बन गए हैं। टिड्डियों का दल फ्लाइट को उड़ाने, उतारने और पार्क करने तक में दिक्कत पैदा कर सकता है। नागर विमानन महानिदेशालय ने टिड्डियों की दिक्कत को ध्यान में रखते हुए पायलटों को नए निर्देश जारी किए हैं।