शहडोल में सांड का आतंक, शख्स को हवा में उछाल उछालकर कई बार पटका, वीडियो वायरल

2020-05-30 332

शह़डोल में सांड का आंतक देखने को मिला। जहां सांड ने पैदल जा रहे एक शख्स पर हमला कर दिया। उसे हवा में उछाला, इस दौरान वो गंभीर रुप से घायल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति गली से गुजर रहा था इसी दौरान सामने से आते सांड ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इस दौरान शख्स ने बचने का काफी प्रयास किया लेकिन सांड उसे लगातार सींगों में उठाने की कोशिश करता रहा और उसे कई बार सड़क पर पटक दिया। इसी बीच एक साइकिल सवार वहां पर आया और उसे बचाने की कोशिश की लेकिन ये भी नाकाफी रहा। सांड ने साइकिल सवार को भी हमला कर एक तरफ कर दिया और फिर उसी व्यक्ति को मारने के लिए आगे बढ़ा। बहुत देर बाद आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आए और सांड को पत्‍थर व डंडों से भगाने का प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ और पीड़ित पर लगातार सींगों से हमला करता रहा. बाद में एक व्यक्ति ने सांड पर पानी फेंका जिसके बाद उसने पीड़ित को छोड़ा। सांड के हमले से शख्स बुरी तरह घायल हो गया। जिसका उपचार किया जा रहा है।

Videos similaires