कानपुर: पान, मसाला, तंबाकू छोड़े, तभी कोरोना देश से भागेगा- ज्योति बाबा

2020-05-30 10

हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर ज्योति बाबा ने एंटी टोबैको करोना स्ट्रीट फैशन वॉक किया। पान मसाला खाना स्वयं के साथ ही नहीं थूकना भी लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। पान मसाला,तंबाकू छोड़ते ही शादी के कर्म सुगंधित हो जाते हैं। अपने धर्म को जीवन में धारण करने के लिए तंबाकू ,पान मसाला नशा बाधक कानपुर पान मसाला, तंबाकू खाना स्वयं के साथ थूकना भी लोगों के लिए जानलेवा बन सकता है, क्योंकि एक कोरोना रोगी यदि पान मसाला,तंबाकू खाता या सिगरेट पीता है तो हद से ज्यादा लोगों को कोरोना जैसा लाइलाज रोग तोहफे में दे सकता है। इसीलिए तंबाकू ,पान मसाला सिगरेट को अपने लिए ही नहीं बल्कि औरों के स्वास्थ्य के लिए छोड़ो। जिंदगी को चुने उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर कोरोना मिटाओ तंबाकू हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना व तंबाखू मुक्त भारत के लिए स्ट्रीट फैशन वॉक के अंतिम राउंड में अंबेडकर प्रतिमा माल रोड के सामने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires