अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार की सुबह एचपी कंपनी के पेट्रोल-डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर-क्लीनर किसी अनहोनी की आशंका से वहां से भाग निकले। इधर आस-पास के गांव वालों व वहां से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो वे बाल्टी-डिब्बा और बोतल लेकर टैंकर की ओर दौड़ पड़े। फिर उन्होंने टैंकर से रिस रहे बाल्टी-डिब्बों में भरा और घर ले गए। इस दौरान लोगों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की। इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से भगाया। इसकी सूचना उन्होंने टैंकर मालिक को भी मोबाइल पर दी।