आगरा में बहू को बुखार आने पर ससुराल वालों ने रूह कपा देने वाली की हरकत
2020-05-29 4
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में कोरोनानकाल में तेज बुखार और खांसी पर ससुराल वालो ने महिला का कराया रूह कंपाने वाला इलाज। पड़ोसियों ने जब इस कि जानकारी 112 नंबर पर दी तो फौरन मौके पर पुलिस पहुंची। मामला आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के सिरौली मोड़ का है।