लॉकडाउन की अवधि में कई जनों के घरों में अपनों की मौत हुई लेकिन आवागमन के साधन बंद होने के कारण हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अपनों के अस्थि कलश हरिद्वार गंगा में प्रवाहित करने नहीं जा सके। इनकी पीड़ा को लेकर राजस्थान पत्रिका ने भी 6 अप्रेल के अंक में 'अपनों के अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा इन्तजारÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इनकी पीड़ा उजागर की थी।