बाइक का संतुलन बिगड़ा,दो घायल

2020-05-29 33

शाजापुर में हरण गांव के पास मोड पर अचानक बाइक असंतुलित हो गई, जिससे बाइक पर बैठा एक युवक और एक महिला घायल हो गए ,जिन्हें जिला अस्पताल शाजापुर उपचार के लिए लाया गया। 108 एंबुलेंस के ईएमटी जितेंद्र देवातवाल और पायलट अशोक मालवीय ने उपचार किया और उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया।