ग्राम उपड़ी में गुर्जर समाज ने मनाई पथिक जी की जयंती
2020-05-29 1
ग्राम उपडी में गुर्जर समाज के रत्न और किसानों के साथ स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में भाग लेकर अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले पथिक जी की जयंती मनाई गई। समाज जनों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए।