श्रमिक एक्सप्रेस के शौचालय में चार दिन पड़ा रहा मजदूर का शव

2020-05-29 266

रैलवे यार्ड में खड़ी श्रमिक एक्सप्रेस के एक कोच के शौचालय में बुधवार की रात मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। श्रमिक 23 मई को झांसी से गोरखपुर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में उसकी शौचालय में मौत हो गई और उसका शव झांसी तक लौटकर वापस आ गया। श्रमिक बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के हलुआ गांव का रहने वाला था।

Videos similaires