रैलवे यार्ड में खड़ी श्रमिक एक्सप्रेस के एक कोच के शौचालय में बुधवार की रात मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। श्रमिक 23 मई को झांसी से गोरखपुर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में उसकी शौचालय में मौत हो गई और उसका शव झांसी तक लौटकर वापस आ गया। श्रमिक बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के हलुआ गांव का रहने वाला था।