भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला इंदी में पुरानी रंजिश के चलते कुछ नामजद दबंगो ने मारपीट के दौरान तीन राउंड फायरिंग करदी जिसमे एक अधेड़ को मारपीट के दौरान पैर में गोली लग गई जिससे अधेड़ बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा इस बीच अपने घायल पुत्र को बचाने पहुँची बुजुर्ग माँ को भी दबंगों ने निशाना बना कर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस गांव पहुँचती इससे पूर्व दबंग हमलावर घायलों को मरनाशन कर बाद में देख लेने की धमकी देकर भाग जाने में सफल हो गये। आपको बतादें भरथना कोतवाली अंतर्गत साम्हो पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम नगला इंदी में बीती गुरुवार की शाम गांव के ही तीन नामजदों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ आकर दरवाजे पर बैठे अधेड़ नरेंद्र सिंह के साथ गाली गलौज मारपीट करते हुये तीन राउंड फायरिंग करदी। रोकने पर नरेन्द्र सिंह के दाएं पैर में गोली लग गई। गोली लगने से नरेन्द्र सिंह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बावजूद हमलावरों ने असलाह की बटो से नरेन्द्र सिंह को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर प्रहार कर लहूलोहान कर दिया। चीख पुकार सुन अपने पुत्र को बचाने पहुँची पिछत्तर बर्षीय बुजुर्ग रामबेटी को भी हमलावरों ने लाठी डंडों से पीट और घायल कर दिया। भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय भर्ती कराया है।