उपार्जन केंद्र पर बारदान उपलब्ध नहीं होने पर किसानों ने कृषि उपज मंडी के गेट किए बंद

2020-05-29 25

रतलाम जिले के आलोट नगर स्थित कृषि उपज मंडी में उपार्जन केंद्र बनाकर किसानों के चने तोलने का कार्य किया जा रहा है। आज किसानों को अपनी उपज भरने के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं हुए तो आक्रोशित किसानों द्वारा कृषि उपज मंडी के मेन गेट बंद कर दिए गए। कृषि उपज मंडी के गेट लगभग 1 घंटे बंद रहने के कारण काफी लंबा जाम लग गया वही आवागमन में काफी दिक्कतें हुई। मंडी गेट किसानों द्वारा बंद कर देने की सूचना मिलने पर नायाब तहसीलदार प्रशासन के अमले के साथ मौके पर पहुंचे। काफी समझाने के बाद किसान गेट खोलने के लिए राजी हुए। वहीं नायब तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर आकाश गोड़ द्वारा उपार्जन केंद्र पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी, किसानों द्वारा आरोप लगाया गया कि उपार्जन प्रभारी दादू सिंह द्वारा व्यापारियों का माल भी उपार्जन मैं तोला जा रहा है वही किसानों द्वारा बताया गया कि जब टोकन 41 लोगों को बांटे गए तो 49 चने के ढेर कैसे हो गए कहीं ना कहीं पैसों की लेनदेन की जा रही है वहीं अज्ञात पड़े दो चने के ढेरों को नायब तहसीलदार द्वारा उपार्जन केंद्र प्रभारी को तलब करते हुए कहा कि चने के अज्ञात ढेरों के मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। 

Free Traffic Exchange