वाराणसी: गंगा में नहाने गए पांच बच्चों की डूबकर मौत, पांचों के शव बरामद

2020-05-29 2,998

five-drowned-in-ganga-river-in-varanasi-

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा में नहाते वक्त पांच किशोर पानी में डूब गए। किशोरों के डूबने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांचों के शव बरामद किए। किशोर गढ़ही के रहने वाले थे। एसपी सिटी दिनेश सिंह के मुताबिक, बच्चों के परिजन बुनकरी का काम करते हैं। परिजनों के मुताबिक, लॉकडाउन में गंगा स्नान की बात बच्चों ने घर वालों से नहीं बताई थी। बता दें, बीते साल भी इसी जगह नदी में नहाते वक्त पांच में से 3 किशोर की डूबकर मौत हो गई थी।

Videos similaires