naag-nagin-romance-video-goes-viral-in-bara-rajasthan
बारां। यूं तो नाग-नागिन को देखते ही डर के मारे हर किसी के रोंगटे खड़े हो जात हैं, मगर वहीं ये प्रेमालाप करते नजर आएं तो यह दृश्य काफी रोमांचक होता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के बारां जिले में देखने का मिला है। यहां के अटरू क्षेत्र में ढिंगपुर रोड किनारे नाग-नागिन का रोमांस कैमरे में कैद हुआ है। 40 मिनट तक चली इस प्रणयलीला का वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है।