आर एस एस ने ट्रेन पर प्रवासी मजदूरों को वितरित किए खाने के पैकेट

2020-05-28 3

 लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर को ट्रेनों से घर वापस भेजा जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर की गई है। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आने वाले श्रमिकों को भोजन कराया जा रहा है।श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार श्रमिकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाहजहांपुर इकाई की तरफ से भोजन पानी की व्यवस्था की गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से भोजन के पैकेट तैयार किए गए। आरएसएस विभाग कार्यवाहक रवि मिश्रा ने ने बताया कि सरकार द्वारा श्रमिकों को भेजने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की है साथ ही हम लोग शाहजहांपुर से गुजरने वाली हर ट्रेन पर सवर होकर जाने वाले श्रमिको को भोजन पानी की व्यवस्था कर रहे है साथ ही जिला महामंत्री राजेश अवस्थी ने बताया कि हम लोग 3 दिन से लगातार शाहजहांपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरने वाली ट्रेनों पर श्रमिको को सीट पर खाने और पानी की व्यवस्था कर रहे है। इसी क्रम में संघ के लगभग सैकड़ों स्वयंसेवक इस कार्य में अपनी जान की परवाह किए बिना लगे हुए हैं। ट्रेन में जितने भी यात्री हैं उन सबको खाने का पैकेट और पानी की बोतल दे रहे अभी तक हम लोगो ने करीब 7000 पैकेट वितरित किए है और आज भी 54 खाने के पैकेट का वितरण किया गया।

Videos similaires