पत्रिका कीनोट सलोन में दर्शकों के सवाल के जवाब देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हालात सामान्य होने के बाद संसद भी शुरू होगी। इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति वेंकैया नायडू और सरकार के मंत्री इस पर चर्चा कर रहे हैं। कोरोना का प्रकोप कम होते ही संसद की कार्यवाही सुचारू हो जाएगी।