पूर्व सीएम कमलनाथ की टिप्पणी पर साहू ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, एसपी को अलग सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा. भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा रविदास समाज पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उसे सम्पूर्ण समाज के लिए अपमानजनक बताया। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस पर प्रेस कान्ॅफ्रेंस की और बाद में एसपी के पास पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सीएम की पत्रकार-वार्ता में सिंचाई विभाग छिंदवाड़ा में हुए 500 करोड़ रुपए के घोटाले पर प्रश्न करने पर उन्होंने रविदास समाज के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी की।