अंबिकापुर. अंबिकापुर में युवाओं की एक टीम किसी भी प्रजाति के सांपों का रेस्क्यू करती है। यदि आपके घर के आस-पास भी सांप दिखे तो उन्हें मारने की जगह इन युवाओं को फोन कर लें, ये जितना संभव हो सके, उतनी जल्दी वहां पहुंचकर सांप का रेस्क्यू करेंगे और सुरक्षित जगह पर छोड़ देंगे। इस टीम के प्रमुख गांधीनगर निवासी अंकित मिश्रा हैं। इन्होंने बताया कि इनकी टीम में 2 और युवा साथी शांतनु मिश्रा व गौरव सक्सेना हैं, इन्होंने अब तक करीब 30 सांपों का रेस्क्यू करने का दावा किया है। ये अंबिकापुर के 5 किमी रेडियस तक समय रहते पहुंच सकते हैं।