टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर चर्चा में आ गए. लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाले एमएस धोनी को लेकर नया #Tag ट्रेंड करने लगा. यह था #DhoniRetires. लेकिन जैसे ही यह ट्रेंड चला तो लोगों को लगा कि कहीं उनके पसंदीदा खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान तो नहीं कर दिया है. लोग काफी देर तक इधर उधर तलाशते रहे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. इसके बाद #DhoniNeverTires भी ट्रेंड करने लगा. इसके बाद एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी सामने आईं और उन्होंने क्या कुछ कहा. यह सारी बात हम आपको बताएंगे.
#MSDhoni #sakshiDhoni #SakshiDhoniTweet