Corona संक्रमण का आंकड़ा 1.58 लाख के पार पहुंचा

2020-05-28 94

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार(28 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 1,58,333 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के कारण मौतों की संख्या 4,531 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 86,110 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 67,692 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।