झाँसी में टिड्डी दल का आतंक, ग्रामीण परेशान

2020-05-28 9

झाँसी में इन दिनों टिड्डी दल का आतंक बना हुआ है जिससे आम जनता और प्रशासन परेशान है। टिड्डी दल जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तो वहीं दूसरी और राहगीरों एवं क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। आज टिड्डी दल तहसील गरौठा के ग्राम इसकिल में भारी संख्या में देखने को मिला सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह तहसील स्टार्स के साथ मौके पर जा पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी एवं तहसील स्टाफ समेत ग्रामीणों ने आग जलाकर एवं ध्वनि करके टिड्डी दल को भगाने की कोशिश की। उप जिला अधिकारी गरौठा ने खुद टिड्डी दल को भगाने में ग्रामीणों का सहयोग किया। वहीं सूत्रों के मुताबिक भारी संख्या में आ रहा टिड्डी दल पाकिस्तान से आ रहा है जो किसानों की फसलों के लिए मुसीबत बना हुआ है यह कुछ पल में ही खड़ी फसलों को एवं पेड़ पौधों को पलभर में ही नष्ट कर देते हैं।

Videos similaires