रामपुर: आज़म खान की जोहर ट्रस्ट को एक ओर झटका लगा है। जोहर ट्रस्ट को वक्फ संख्या 157 की मुफव्वाली पद से हटा दिया गया है।सपा सरकार में वक्फ संख्या 157 का मुतवल्ली जोहर ट्रस्ट को हो बना दिया गया था।इस यतीम खाना की भूमि से 26 लोगो को बेघर करके आज़म खान ने ट्रस्ट से एक स्कूल का निर्माण कर दिया गया। ओर अपनी ट्रस्ट को मुतवल्ली बनवा दिया था।अब सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कार्यवाही करते हुए जोहर ट्रस्ट को मुतवल्ली पद से हटा दिया है और वक्फ में तैनात जुनैद खान को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्ति कर दिया है।सपा सरकार में वक्फ भूमि से बेघर हुए किरायेदारों को ये ज़मीन वापस एलॉट कर दी गई है। आपको बता दे कि कांग्रेस के पूर्व नेता फैसल लाला ने ये मुद्दा उठाया था।जिसके चलते उन्होंने आज़म खान का विरोध भी किया था।जिसके बाद उनको कांग्रेस ने निष्काषित भी कर दिया था।