अयोध्याः तपती गर्मी में नल दे रहा प्रदूषित पानी, पीने को मजबूर हैं लोग

2020-05-28 7

अयोध्या जिले में नगर पंचायत बीकापुर में लोग इंडिया मार्का नल से प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। अगल-बगल के दुकानदार तथा आने वाले राहगीर ठेला दुकानदारों ने बताया कि नल से पानी के साथ गिर रहे हैं। इसके संबंध में शिकायत दी हुई है लेकिन अभी तक नलका दुरुस्तीकरण नहीं कराया गया है दूरभाष पर नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने बताया नल के संबंध में जल निगम को नल के दुरुस्ती करण हेतु पत्र भेजा गया है जल निगम की लापरवाही से नल दुरुस्त नहीं हो सका है जिससे पानी प्रदूषित है नलको दुरुस्त कराए जाने हेतु शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी। भीषण तपती गर्मी में इंडिया मार्का नल से प्रदूषित पानी आना कब तक बंद होगा इसका इंतजार रहेगा।

Videos similaires