ग्रेटर नोएडा: अजनारा होम्स सोसायटी में फ्लैट की छत का हिस्सा गिरा नीचे, एक बच्चा घायल

2020-05-28 3,614

greater-noida-ajnara-homes-society-flat-roof-part-in-fell-down-

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित अजनारा होम्स सोसायटी से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार को सोसायटी के एक फ्लैट की छत का हिस्सा अचानक से नीचे गिर गया। हादसे के वक्त परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक बच्चे को चोट आई है। वहीं, फ्लैट मालिक का कहना है कि यह हादसा घटिया निर्माण की वजह से हुआ है जिसकी वजह से फ्लैट की छत से कमजोर कंक्रीट का हिस्सा नीचे गिर गया।

Videos similaires