villagers-stones-pelted-at-police-team-after-double-murdered-case-in-gorakhpur
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार 24 मई की दोपहर चचेरे भाइयों दिवाकर (26) और कृष्णा (24) को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के चश्मदीद मुकेश को पुलिस ने सोमवार (25 मई) को हिरासत में ले लिया था और उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। वहीं, इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी ना होने पर बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बसों के शीशे तोड़ दिए और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान गुस्साएं लोगों को समझाने गई पुलिस पर पत्थरबाजी भी हुई। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।