शाजापुर मंडी में मसूर की बम्पर आवक, किसान ने कहा मंडी में बेहतर व्यवस्था
2020-05-28 81
शाजापुर की कृषि उपज मंडी में मसूर की बंपर आवक देखने को मिल रही है। मसूर का भाव भी किसानों को अच्छा मिल रहा है। शाजापुर कृषि उपज मंडी में अपनी मसूर की उपज बेचने आए किसान ने कहा कि दाम भी अच्छे मिले और व्यवस्थाएं भी यहां पर अच्छी है।