Corona Ke Karmvir : 45 डिग्री तापमान, पसीने से तर बतर...फिर भी खड़े हैं कोरोना योद्धा

2020-05-28 124

जान निकलती नहीं बाकी रहता नहीं
पीपीई किट पहनने के बाद सहन करनी पड़ती है डबल गर्मी
लगातार कई घंटे पहनने पर आती है कई दिकक्ते

जयपुर- कोरोना योद्धाओं के लिए कवच की तरह काम कर रहा (पीपीई) किट इस तेज गर्मी में उनके लिए मुसीबत बन गया है। कोरोना के इस संक्रमण में डॉक्टर, लैब टेक्निशियन, नर्स को बचना भी है, लेकिन इस भारी गर्मी में पूरे शरीर को पीपीई किट से दिनभर ढंककर रखना मजबूरी है। भरी गर्मी में पीपीई किट पहनकर फिल्ड में सैंपल लेने में चिकित्साकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पहनने के बाद पूरा शरीर पसीने से तर हो जाता है। आंखों में जलन होने लगती है। प्यास के मारे गला सूख जाता है लेकिन पानी नहीं पी सकते। डिहाइड्रेशन का डर बना रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें हो रहीं है जो फिल्ड में जाकर सैंपलिंग का काम कर रहे है। जब हमने राजधानी जयपुर में सैंपलिंग का काम रहीं टीम से बात की तो उनका कहना था जान निकलती नहीं बाकी रहता नहीं ।

आज हमे देश सेवा करने का मौका मिला तो कैसे पिछे हटे
पिछले कई महीनें से परकोटे में सैंपलिंग का काम कर रहीं डॉ. नेहा का कहना था घुटन होती है,गुस्सा आता है लेकिन फिर भी हम करते है । हमे लगता है अभी इन्हें हमारी जरूरत है । एक जवान 24 घंटे बॉर्डर पर हमारे लिए इस धूप में खड़ा रह सकता है तो हम क्यों नहीं कुछ घंटे रह सकते। उन्होंने बताया चार चार घंटे पीपीई किट पहनकर काम करना पड़ रहा है। पारा 45 के पास पहुंच गया है। बिना एसी पीपीई किट पहनने की वजह से हर 2 घंटे में कपड़ा भीग जाता है। मजबूरन कुछ देर के लिए पीपीई किट उतरना पड़ता है। लगातार मास्क पहनने से चेहरे पर दाग पड़ रहे हैं और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।

पिछले दो महीने से कर रहे है, आदत हो गई
एयरपोर्ट पर सैंपलिंग का काम कर रहे डॉ.विकास का कहना था पिछले दो महीनें से इसे पहन सैंपलिंग का काम कर रहे अब तो आदत सी हो गई है । सुबह 8 बजे सैंपलिंग के लिए आ जाते है और जाने का कोई टाइम नहीं। इस भीषण में गर्मी काम करना मुश्किल है, लेकिन देश को कोरोना से बचाने में हम एक नहीं कई पीपीई किट पहनकर काम कर सकते हैं। किट की वजह से शरीर पसीने से हमेशा भीगा रहता है, इससे शरीर पर रैशेज पड़ रहे हैं।


लैब टेकनीशियन विजय,विजेन्द्र और रामचंद्र ने बताया कई घंटों से तक इस पहनना पड़ता है इस वजह से कई बार कई घंटों तक बिना पानी,शौचालय,के रहना पड़ता है। इसे पहनने के बाद लगता है शरीर पर बड़ा कोई बोझ आ गया हो ।

#CoronaKeKarmvir #Karmvir_Awards #CORONASOLDIERS #patrikaCoronaTRUTHs

Videos similaires