जसवंतनगर: प्राणघातक रोग कोरोना से जंग जीतकर आज 5 मरीज यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड 19 एल -1 हॉस्पिटल से विदा हुए तो वह न केवल ईश्वर के शुक्रगुजार थे, बल्कि अस्पताल के डॉक्टर्स और पूरी टीम को भी दुआओं से नवाज रहे थे।इटावा जिले में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या निरन्तर बढ़ती ही जा रही है, वहीं जसवंतनगर ऐसे मरीजों को नई जिंदगी देने के मामले में मील का पत्थर साबित हुआ है। बुधवार को एक राहत भरी खबर जसवंतनगर सीएचसी से आयी। जसवंतनगर सीएचसी अधीक्षक डा. सुशील यादव के नेतृत्व में कोविड-19 एलवन अस्पताल में 29 भर्ती पॉजिटिव मरीजो का इलाज चल रहा था। कई दिनों के इलाज के बाद 5 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी जब निगेटिव आयी, तो खुशी का पारावार इन मरीजों और डॉक्टर्स टीम में नही रहा। यहां के कोविड 19 एल-1 चिकित्सालय प्रभारी डॉ.उमेश कुमार ने बताया है कि गत 13 मार्च से 29 पॉजिटिव भर्ती मरीज उपचार ले रहे थे। इनमें पांच रोगियों के सैंपल 23- मई, को मेडिकल कॉलेज सैफई, उपचार उपरांत ,पुनः जांच हेतु भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट 26 मई 2020 को निगेटिव मिलने पर इन सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस अवसर पर सीएमओ एनएस तोमर व एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु व चिकित्सा टीम व अस्पताल कर्मियों ने सभी पांचों को तालियां बजाकर विदाई दी गयी। सही हुए मरीजों ने भी अस्पताल के स्टॉफ को शुक्रिया अदा किये। इस प्रकार जसवंतनगर में कोरोना से जंग जीतने वाले पहले 5 फाइटर हो गए। इसके साथ ही सभी सही हुए मरीजों को शपथ दिलाई गयी कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होम क्वारंटीन पर रहेंगे।