क्या है अमेठी में पति पत्नी झगड़े की कहानी

2020-05-27 1

पति पत्नी के बीच का जो संबंध होता है वह विश्वास का होता है कहीं ना कहीं अगर विश्वास की जो डोर होती है यदि वह एक बार टूट जाती है तो उसको फिर से जोड़ना कठिन हो जाता। ऐसा ही एक मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली के कस्बे का सामने आया, जहां पिछले 2 दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है (दो बच्चों की मां जो पेशे से बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक है अपने बैंक कर्मी पति को छोड़कर गौरीगंज अलग रहने लगी) इस पति पत्नी और वह की कहानी का सच जानने के लिए पति यानी आशीष राजोरिया से जानकारी मिलती है। कि मेरा परिवार गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत कस्बे में किराए के मकान पर रहता है, वहीं पर कोतवाली में तैनात एक सिपाही भी रहता है, लॉकडाउन के बीच हम लोग अपने पैतृक गांव जो कि कानपुर में है वहां गए हुए थे, जहां मेरे और मेरी पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई,  जिसको लेकर आरोपी सिपाही ने मेरी पत्नी को मेरे खिलाफ भड़का कर फायदा उठाते हुए उसको अपने बस में कर लिया, उसको मेरे खिलाफ मुकदमा और तलाक के लिए प्रेरित किया। जब मैं अपने कमरे पर आया तो वहां मेरी बीवी बच्चे नहीं थे, बहुत ढूंढने के बाद मुझे पता चला कि वह कहीं दूसरी जगह रह रहे हैं और मैं जब वहां जानकारी लेने पहुंचा तो वहां मुझे यह बताया गया कि यहां एक सिपाही अपने बीवी बच्चों के साथ में रहता है, जैसे ही मैंने उस घर को खटखटाया तो उसमें से मेरे परिवार के साथ सिपाही भी अंदर मौजूद मिला, पूरी घटना की सूचना देने के लिए जब मैं प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली पहुंचा तो वहां सिपाही पहले से ही मौजूद था। 

Videos similaires