Aviral message on social media claims that no vegetarian has been affected by coronavirus because it requires animal fat in the body to survive. The claim has been attributed to the World Health Organization (WHO).A similar message in Hindi doing the rounds on social media translates to, "Not a single vegetarian person has contracted coronavirus in the entire world, says WHO report. Amazing Sanatan culture".Watch video,
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. साथ ही झूठी अफवाह और गुमराह करने वाली स्वास्थ्य सलाह भी व्यापक रूप से ऑनलाइन फैल रही हैं.हमने इनमें से कुछ सबसे हालिया उदाहरण लिए हैं और यह जाना है कि ये कहां से पैदा हुई हैं. ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल. जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाकाहारी लोग कोरोना के शिकार नहीं होते. जानिए फैक्ट चेक में क्या है इस मैसेज का सच?
#FactCheck #Corona #ViralMessage