बीजेपी सांसद शंकरलाल वानी आज अपने दौरे पर इंदौर जिला जेल पहुंचे। जहां उन्होंने जेल गए निरीक्षण करने की बात की। शंकर लालवानी ने इस दौरान जेल कर्मियों का तापमान मापने के लिए थर्मोमीटर भी दिया। वहीं जेल स्टाफ को ppe किट, सैनिटाइजर और माक्स भी मुहैया कराएं। दरअसल इंदौर जेल में निरीक्षक चौरसिया पर कैदी की कटिंग कराने के एवज में 7 लाख रुपये लेने के आरोप पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि अगर उनके पास शिकायत आई तो मामले की जांच कराएंगे।