नीमच का पहला कंटेनमेंट एरिया कोरोना मुक्त घोषित

2020-05-27 14

नीमच से राहत भरी खबर है, यहां क्षेत्रीय विधायक दिलीप परिहार और पुलिस SP की उपस्थिति में पहले कंटेनमेंट एरिया को कोरोना मुक्त घोषित किया गया। इसके बाद विधायक, SP ने क्षेत्र का दौरा किया। सबसके हाल जाने। इस दौरान पत्रकार और अनेक समाजसेवकों ने लोगों के साथ बातचीत की। वहीं नागरिकों ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Videos similaires