झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र ग्राम नवादा टपरियन में एक नवविवाहिता महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, वहीं मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। जिसकी सूचना मुहल्ले वासियों ने कोतवाली पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नव विवाहिता प्रीति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। वहीं मृतिका के पिता चंदन सिंह निवासी महोबा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पुत्री की शादी 12 मई 2019 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी। शादी के बाद ससुरालियों द्वारा लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी सूचना मृतिका के ससुर ने मृतिका के पिता को दी। जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो सभी लोग मौके से छोड़कर भाग गए। फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक परिजनो द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।