कानपुर नगर थाना क्षेत्र पनकी में हुई हत्या के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा जानकारी दी गई कि सरस्वती भवन कॉलेज रतनपुर के पास रहने वाले एएसआई की ईंटो से कुचल कर निर्मल हत्या कर शव नहरिया में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए थे, लेकिन पानी कम होने की वजह से शव को देखते ही क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। वही क्षेत्र के लोगो का कहना ये भी है कुछ लोग काली कलर की स्कॉर्पियो जिस का शीशा टूटा हुआ है शव को यहाँ फेक कर भाग निकले।