रामपुर के थाना गंज इलाके में नई तहसील के पास एक युवक पर अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह गोली कांड पुरानी रंजिश के चलते बताया जा रहा है। मरने वाला युवक थाना कोतवाली मोहल्ला खट कान का रहने वाला है जिसका नाम तहजीब बताया जा रहा है। जब युवक अपने घर जा रहा था तभी घात लगाकर उस पर हमला बोल दिया गोली लगने से युवक की मौत हो गई। मौत के बाद युवक के घरवालों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस युवक के हत्यारों को ढूंढने में लगी है।