राजस्थान में आज 109 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

2020-05-27 60

जयपुर में 2 कोरोना मरीजों की भी हुई मौत
झालावाड़ा में सबसे अधिक 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
कोटा16,नागौर12,जयपुर,भरतपुर6-6झुंझुनूं02, और बीकानेर,करोली,दौसा में 1-1 मरीज मिला
प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 7645
172 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत



प्रदेशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी 109 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले वहीं जयपुर में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई। आज सुबह मिले मरीजों में सबसे अधिक झालावाड़ जिले में पहली बार एक साथ 64 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा कोटा16,नागौर12,जयपुर,भरतपुर6-6झुंझुनूं02, और बीकानेर,करोली,दौसा जिले में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। राज्य में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7645 हो गया जबकि 172 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 18 नए प्रवासी संक्रमित मिले। प्रदेश में अब-तक2029 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है।

झालावाड़ में कोरोना विस्फोट
झालावाड़ जिले में आज सुबह एक साथ 64 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया। जिले में पहली बार एक साथ इतने संक्रमित मरीज मिले। झालावाड़ जिले में अब-तक 135 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । कोटा जिले में भी आज सुबह 16 नए संक्रमित मिले। जानकारी के अनुसार ये सभी मरीज छावनी से हैं । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412 हो गई वहीं 16 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है।


जयपुर में 2 की मौत 6 नए संक्रमित
राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों की मौत और संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज सुबह भी 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई वहीं 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1866 हो गया जबकि 83 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है ।

नागौर में 12 प्रवासी भरतपुर में 3 प्रवासी संक्रमित
नागौर जिले में आज सुबह मिले 12 संक्रमित प्रवासी है । जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 416 हो गया है । इन मरीजों में 290 प्रवासी लोग है । नागौर के अलावा भरतपुर जिले में भी आज 6 नए संक्रमित मिले । इन मरीजों में 3 मरीज प्रवासी है। जिले में अब-तक 149 पॉजिटिव मिल चुके है ।

337159 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 3 लाख 37 हजार 159 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3 लाख 26 हजार 368 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। और 3146 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।


3180 एक्टिव केस बचे
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3180 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 4293लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 3773 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। पिछले 12 घंटों की बात करें तो 17 मरीज रिकवर हुए जबकि 6 को अस्पताल से छुट्टी मिली ।

Videos similaires