भदोही के अमवा भवानीपुर गांव में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाका सील

2020-05-27 23

भदोही जिले के चौरी थाना अंतर्गत अमवा भवानीपुर गांव के हरिचंदनपुर प्राथमिक विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था, जिसमें विगत 23 मई को मुंबई से दंपत्ति आए थे और इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे। इन दंपत्ति की 23 तारीख को जांच हुई, जांच के बाद 26 तारीख को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दंपति के सात 7 और लोग क्वारैंटाइन थे, जिनका सैंपल लिया गया है।प्रशासन इस बात की जानकारी ले रहा है कि इस दंपत्ति के संपर्क में और कौन-कौन लोग आए थे और दंपत्ति कहां-कहां मुंबई से आने के बाद गए हैं। इसकी जांच होने के बाद सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा फिलहाल पूरे सील गए किए गए क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है और पूरे गांव के लोगों की स्कैनिंग किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भदोही उप जिला अधिकारी आशीष मिश्रा, चौरी थाना प्रभारी सूर्यभान चौकी इंचार्ज प्रवीण शेखर की टीम के साथ तत्काल हॉटस्पॉट पर पहुंचे और पूरे इलाकों को बैरिकेटिंग करते हुए पूरी तरह सील कर दिया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि हॉटस्पॉट से किसी भी ग्रामीण को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जरूरत की सुविधाएं प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाएगी गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।

Videos similaires