अवैध असलाह के साथ टिक टॉक पर वीडियो वायरल तीन गिरफ्तार

2020-05-27 12

शामली कोतवाली के सदर इलाके के तीन युवकों की टिक टॉक पर अवैध असला के साथ वीडियो वायरल हुई है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से अवैध असलाह भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। दरअसल यह पूरा मामला जनपद शामली के सदर इलाके के नौ कुआं मोहल्ला का है। नौ कुआं मोहल्ला निवासी तीन युवकों ने अवैध तमंचे सहित वीडियो बनाकर टिक टॉक पर वायरल कर दी। जिसके बाद किसी अन्य ने तीनों युवकों की वीडियो टिक टॉक से उठाकर अन्य सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। अवैध असलाहे सहित तीनों युवकों की वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों युवकों के कब्जे से अवैध असलाह बरामद करते हुए पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires