migrant woman gave birth to baby girl in jodhpur during lockdown
2020-05-27 217
जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से एक महिला नवजात बच्चे को लेकर अपने घर जाने को आतुर दिखी। तपती गर्मी और भीड़ के बीच मासूम को थामे महिला के सिर पर घर जाने का जुनून सवार था। निशा नाम की यह महिला जोधपुर से बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार हुई।