KHOJ KHBAR : साद का खेल खत्म, गिरफ्तारी कब

2020-05-26 1

मौलाना साद का अब खेल खत्म हो गया है. आखिर साद कब गिरफ्तार होगा. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में 82 विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ये 82 अलग-अलग 20 देशों के हैं. सबके लिए अलग-अलग चार्जशीट है. कुल 20 इंडिविजुअल चार्जशीट दाखिल की गई है. देश के हिसाब से 943 के करीब विदेशी जमाती हैं. 
#TablighiJamaat #MaulanaSaad #CoronaVirus