नीमच | शहर में फिर एक बार कोरोना ब्लास्ट हुआ है, जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओं भव्या मित्तल ने बताया 45 रिपोर्ट मिली है जिसमे शहर में फिर एक बार 25 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है |अब जिलें में आकड़ा बढ़कर कुल 117 हो चुका है |आपकों बता दें कि इन 25 नए पॉजिटिव मरीजों में से 21 जावद, 3 ग्राम उम्मेदपुरा के और एक मरीज राजीव नगर का है, अब प्रशासन पुरी तरह अलर्ट पर है ।