फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाने के जमकोइली मोड़ के पास हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से तीन नील गायों की मौत। जानकारी अनुसार खेत में तार टूटा पड़ा था । मौके पर कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने। देखिये प्रशासन क्या एक्शन लेता है।