अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने कोरोना वायरस के प्रभाव के बाद क्रिकेट की बहाली को लेकर कुछ दिशा निर्देशों के सुझाव रखे थे. हालांकि ये नियम अभी लागू नहीं हुए हैं, क्योंकि न तो इन नियमों पर मोहर लग पाई है और न ही, अभी कहीं कोई इंटरनेशनल क्रिकेट हो रहा है. लेकिन आज आपको इन नियमों को जानना चाहिए, ताकि जब खेल शुरू हो, तब आप नए नियमों के बारे में जानते हों और किसी गफलत में न रहें. इन्हीं कुछ नियमों के बारे में आज हम आपको आगे बताएंगे.
#InternationalCricketCouncil #ICC #IrfanPathan #AkashChopra #ICC new guidelines