बैंक ऑफ बड़ौदा कलान में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां | एक तरफ कोरोना की दहशत, दूसरी तरफ बैंक के कर्मचारियों से शाहजहांपुर । जिले में एक तरफ जहां लॉक डाउन के चलते सरकार के द्वारा आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए गरीबों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इन्ही पैसों को निकलवाने के लिए बैंकों पर तैनात होमगार्ड लोगों से कर रहे अवैध वसूली, साथ ही कोरोना से जूझ रहा जिला, पर कलान के बैंक ऑफ बड़ौदा मे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिससे बैंक कर्मचारी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। गरीब लोग पूरा दिन किलकिलाती धूप मे लाइन से खड़े होकर सुबह से साम तक इंतजार करते है, फिर भी पेमेंट नहीं हो पाता। बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड अन्य कर्मचारी गरीब व्यक्तियों से सौ दो सौ रुपए आधार लिंक के नाम से ठग रहे हैं फिर भी उनका काम नहीं हो पा रहा है। जैसे ही मीडिया टीम वहां पहुंची और लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने अपनी आप बीति बताई। वहां के लगे लोगों का कहना है जब कोई व्यक्ति पैसा नहीं दे पाता तो सुबह से शाम कड़कड़ाती धूप में खड़ा होना पड़ता है!