ब्लॉक प्रमुख का बेटा अपनी ही पत्नी को दे रहा दूसरी शादी करने की धमकी

2020-05-26 24

सत्ता के नशे में चूर ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने पहले प्यार का झांसा देकर रचाई शादी अब दूसरी शादी रचानें की दे रहा है धमकी। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में महिला ने अपने पति पर शोषण और ना अपनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शिकायत की है,महिला का आरोप है, कि उसके पति ने जुलाई 2019 में आर्य समाज मंदिर में उसके साथ शादी रचाई और जब उससे उसका मन भर गया तो उसको उसके मायके छोड़ कर चला गया, महिला ने जब अपने पति से उसको अपनें साथ लेकर जाने की बात कही तो पति ने उसको धमकी देते हुए कहा है कि हम अब तुमको छोड़कर दूसरी शादी कर लेंगे। वहीं पीड़ित महिला का आरोप है, कि उसके पति को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण उसकी कहीं नहीं सुनीं जा रही है,अगर वह एसपी या थाना गढ़िया रंगीन थानें पर जाती है, तो उसकी समस्याओं को न सुनकर कोर्ट का हवाला दे दिया जाता है, जिस कारण उसके पति के हौंसले बुलंद हैं,साथ ही उसे सत्ता का सरंक्षण प्राप्त होनें की वजह से उक्त पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिल पा रहा है,और उसका पति गैर जनपद से दूसरी शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ है,उक्त महिला के ससुर ब्लॉक प्रमुख हैं, जिसकी वजह से उसे उसकी विधानसभा के सत्ता धारी नेताओं का पूरा समर्थन प्राप्त है। जहाँ महिला का खुला आरोप है, कि पुलिस इसलिए कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है, महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जाकर एसपी डॉ. चनप्पा से गुहार लगाई है,जहाँ उन्होंने हर संभव सहायता करनें का आश्वासन दिया है। 

Videos similaires