हाईवे पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवको की मौत

2020-05-26 27

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर बाद एक अनियंत्रित कार कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार पर सवार दो युवको की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजापुर मोड़ के पास ये घटना घटित हुई। तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंकुर तिवारी, प्रणव सिंह और रजत सिंह नाम के तीन युवक स्विफ्ट डिजायर कार से सुल्तानपुर की तरफ से कादीपुर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में खोजापुर मोड़ के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कार सवार तीनों घायलों को इलाज के सुल्तानपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन रास्ते में ही अंकुर तिवारी और प्रणय सिंह की मौत हो गई, जबकि रजत सिंह को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की कार्यवाही में जुट गई है।

Videos similaires