हेड कांस्टेबल ने की नमाज अदा तो प्रभारी निरीक्षक ने की प्रार्थना

2020-05-26 26

हसनपुर में ईद उल फितर के मौके पर ईदगाह पर सुरक्षा के दृष्टि से लगाए गई ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल द्वारा ईद की नमाज अदा करते समय प्रभारी निरीक्षक ने उसके पास खड़े होकर प्रार्थना की और देश से कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ की।
सोमवार को ईद उल फितर का पर्व बड़े ही सादगी के साथ नगर में मनाया गया।सरकार के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा ईदगाह एवं मस्जिदों पर पुलिस तैनात की गई थी। ईद की ड्यूटी में कोतवाली से हेड कांस्टेबल असगर अली की ड्यूटी ईदगाह पर लगाई गई थी। ड्यूटी पर होने के कारण हेड कांस्टेबल द्वारा ईदगाह की पावन धरती पर ही ईद की नमाज अदा करते समय प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा न केवल उसके पास सुरक्षा में खड़े हो गए बल्कि ईदगाह की पावन धरती पर हाथ जोड़कर खुद भी भक्ति में लीन होकर कोरोना वायरस से निजात के लिए कुछ इस तरह प्रार्थना करने लगे दोनों को देखकर भारत की परंपरा हिंदू मुस्लिम एकता याद आ गई। इन दोनों खाकी वर्दी धारियों को देख लोग नतमस्तक हो गए।

Videos similaires